नुक्कड़ नाटक द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किया गया जागरूक





पश्चिमी दिल्ली।बच्चो व निर्धन लड़कियों को सदैव शिक्षण के कार्यरत एक गैर सरकारी संस्था लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक जगह नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया । संस्थान द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर , झील पार्क हरी नगर , जेल रोड , छोटा साहिबजादा  गुरुद्वारा पर नुक्कड़ नाटिका कर महिलाओं को उनके अधिकारों , सुरक्षा , आत्म रक्षा के लिए जागरूक किया । संस्थान  की ही अध्यापिकाओं हरजश कौर, स्वेता, परविंदर कौर,वीनू,  रिंकी बोहरा, रशमीत कौर,   द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने नाट्य मंचन से सभी जगह लोगों खासा प्रभावित किया । रोहन शर्मा द्वारा नाटिकाओं की स्क्रिप्ट लिखी गयी।  इस अवसर संस्थान की निदेशक सीमा शर्मा ने बताया नुक्कड़ नाटक करने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करना है । नाटक में इंस्टीट्यूट के सभी बच्चों ने भाग लिया।