न्यायालय परिसर में पहली बार आयोजित हो रहा गुरु वंदन कार्यक्रम 16 को













गाजियाबाद। अधिवक्ता परिषद आईएमसीटी के तत्वाधान में आगामी 16 फरवरी को न्यायालय परिसर में गुरू वंदन का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें गाजियाबाद के अधिवक्ता सामूहिक रूप से विधि-विधान पूर्वक अपने गुरुओं का वंदन पूजन करेंगे। बताया गया है कि इस समारोह में मुख्य रूप से शिरकत करने वाले लोगों के लिये रजिस्ट्रेशन का कार्य अभी चल रहा है। इस बात की जानकारी अधिवक्ता परिषद, उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद इकाई के कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता विपिन त्यागी ने जनपद न्यायालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति भगवती प्रकाश, मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे।

 

इस मौके पर अधिवक्ता परिषद की अध्यक्षा एडवोकेट आशा रानी ने बताया कि अपने गुरुओं के प्रति आदर की भावना एवं प्राचीन भारतीय गुरू शिष्य परम्परा और आत्मीयता से ओत प्रोत यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा आयोजन होगा। इकाई के संरक्षक के पी सिंह ने बताया कि अधिवक्ता परिषद प्रथम बार इस प्रकार का आयोजन अपने जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने वाल

ले प्रेरणादायी स्वरूप के तौर पर कर रही है, जिसके लिये अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ताओं को इस कार्य से जुड़ना चाहिये।

 

इस अवसर पर आईएमसीटी के महानगर प्रचार प्रमुख विपिन त्यागी ने बताया कि आईएमसीटी छ: सिद्धांतों-वन एवं वन्य जीव संरक्षण, पर्यावरण का पोषण एवं संरक्षण, पारिवारिक व मानवीय जीवन मूल्यों में वृद्धि, नारी सम्मान एवं देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने पर आधारित कार्यक्रमों को समय समय पर करता रहता है।

देश-विदेश में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष 2009 से लगातार किया जा रहा है। इससे पूर्व भी गाजियाबाद में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से इस प्रकार के संस्कार देने वाले आयोजन किये गये हैं जिसे समाज द्वारा भरपूर सराहना मिली है।

 

इस अवसर पर इकाई के कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री अरविंद शिशोदिया, उपाध्यक्ष वरुण त्यागी, सुमित अरोरा, मोहनीश जयंत आदि उपस्थित रहे