पाठ्यपुस्तकों की समुचित समीक्षा के लिए कमेटियां गठित
जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश में कक्षा एक से आठ और कक्षा 9 से 12 तक वर्तमान में संचालित समस्त

पाठ्यपुस्तकों की समुचित समीक्षा करने हेतु विषय विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदें की कमेटी गठित की गयी है। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि

गत सरकार द्वारा राजनीति स्वार्थ पूर्ति के लिए नवाचारों के नाम पर पाठ्यपुस्तकों में परिवर्तन के नाम पर इतिहास, संस्कृति एवं महान

व्यक्तित्वों को नकारते हुए अपने स्तर पर जो चाहे थोपने का जो प्रयास किया गया, उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि

राज्य सरकार शिक्षा में राजनीति के खिलाफ है। पाठ्यपुस्तकों के निर्धारण का कार्य विषय विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदें का होता है। इसे दृष्टिगत रखते

हुए ही राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा के लिए समितियों का गठन किया है। डोटासरा ने

बताया कि कक्षा 1 से 8 तक वर्तमान में संचालित समस्त पाठ्यपुस्तकों की समुचित समीक्षा करने हेतु पूर्व कुलपति आई.वी. त्रिवेदी  को समिति का

समन्वयक बनाया गया है। इस कमेटी में सहायक आचार्य जी.एन. घसिया, राजीव बगडिया और आशीष व्यास को समिति का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 तक वर्तमान में संचालित समस्त पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा के लिए बनायी गयी समीक्षा समिति के अंतर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बी.एम. शर्मा को समन्वयक बनाया गया है। इस समिति में स.आचार्य, भूगोल सुनीता पचार, स.आचार्य, राजनीति विज्ञान सोहन लाल मीणा और स.आचार्य, पवन भंवरिया को सदस्य बनाया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए बनी समितियां पाठ्यक्रम की समीक्षा कर आगामी 20 फरवरी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।