पटना में CNG युग का शुभारंभ, 1KG के लिए खर्च करने होंगे 64 रुपये


पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना को दो सीएनजी फिलिंग स्टेशन व पाइपलाइन से नेचुरल गैस (एलपीजी) आपूर्ति का तोहफा दिया। अब राजधानी की सड़कों पर सीएनजी से चलने वाले वाहन फर्राटा भरने लगे हैं। पीएम की शुरुआत के बाद पटना में गुड़िया की ऑटो में पहली सीएनजी गैस भरी गई। बेली रोड पर रुकनपुरा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ऑटो केयर सेंटर पर गेल के सीएमडी डीसी त्रिपाठी ने सीएनजी गैस भरीबड़ी बात ये हैकि पटना में सीएनजी देश के प्रमुख कई शहरों से महंगी है। पटना में इसका किराया 64 रुपये किलोग्राम रखा गया है। जो दिल्ली, लखनऊ और झारखंड से अधिक है। रुकनपुरा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ऑटो केयर सेंटर पर सुबह-सुबह गुड़िया अपनी चमचमाती ऑटो लेकर पहुंची। इस मौके पर वे सीएनजी से ऑटो चलाने वाली पहली ग्राहक भी बनीं।पटना में उनकी ऑटो में सबसे पहले गैस भरी गई। गुड़िया ने बताया कि उन्होंने दो 6 हजार रुपये खर्च कर नई ऑटो खरीदी है पटना में उनकी ऑटो में सबसे पहले गैस भरी गई। गुड़िया ने बताया कि उन्होंने दो 6 हजार रुपये खर्च कर नई ऑटो खरीदी है।उनके बाद पटना में उनकी ऑटो में सबसे पहले गैस भरी गई। गुड़िया ने बताया कि उन्होंने दो 6 हजार रुपये खर्च कर नई ऑटो खरीदी है.उनके बाद अन्य महिलाओं ने भी स्टेशन से अपने ऑटो में गैस भराई। उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक आशा सिन्हा, गेल के सीजीएम पंकज शर्मा, डीजीएम केसी त्रिवेदी, इंडियन आयल कारपोरेशन के डीजीएम अभिषेक कुमार मौजूद दो जगहों पर लगाए गए हैं। सीएनजी नोजल बेली रोड पर रुकनपुरा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ऑटो केयर और पटना सिटी के नगला स्थित सिटी सेंटर पेट्रोल पंप पर सीएनजी का नोजल स्थापित किया गया है। बेली रोड पर गैस की आपूर्ति सीधे पाइप लाइन से होगी, जबकि पटना सिटी के नगला सीएनजी स्टेशन को तत्काल मदर डिस्ट्रीब्यूटरी से टैंकर द्वारा आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।