फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा- कैनन ईओएस आरपी के लाॅन्च के साथ कैनन ने पेश किया ईओएस आर परिवार में नया सदस्य

 


दिल्ली।नई खोज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते हुए, अग्रणी इमेजिंग संस्थानों में से एक, कैनन इंडिया ने आज ईओएस आरपी के लाॅन्च की घोषणा की। यह इसके फुल फ्रेम इंटरचेंजिएबल-लेंस मिररलेस कैमरा की ईओएस आर श्रृंखला का दूसरा उत्पाद है। कैनन की प्रोप्रायटरी टेक्नाॅलाॅजी को मजबूत करते हुए, ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ, ईओएस आरपी के साथ डिजिक 8 इमेज प्रोसेसर आसान संचालन के लिए विस्तृत इर्गोनोमिक्स के साथ ज्यादा रिफाईंड बाॅडी में अतुलनीय आॅप्टिकल एक्सिलैंस प्रदान करता है।


विविध शैलियों में फोटोग्राफी प्रेमियों पर केंद्रित, इमेजिंग का यह श्रेश्ठ उत्पाद यूज़र्स को फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा के फायदे किफायती मूल्य में प्रदान करेगा। इस घोशणा का उद्देष्य भारत में फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा को जितना ज्यादा हो सके, उतना ज्यादा समावेषी बनाना तथा फोटोग्राफर्स को पिक्चर क्लिक करने की कला पर पुर्नविचार करने व पुनः कल्पना करने में समर्थ बनाना है।


अपनी ईओएस की परिकल्पना के अनुरूप, इमेजिंग में यह नेतृत्वकर्ता विविध तरह के लेंस पेष करता है, जो यूज़र्स की रचनात्मकता की सीमाओं का विस्तार करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। नए आरएफ लेंस भविश्य की ओर एक कदम आगे हैं। यह अत्यधिक उच्च इमेज क्वालिटी प्रदान करते हैं, जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई। ईओएस आरपी को आरएफ माउंड एडैप्टर के साथ मिलाया जा सकता है, जिससे ग्राहकों को कैनन की 70 से ज्यादा ईएफ एवं ईएफ-एस लेंसों की श्रृंखला की उपलब्धता मिलेगी।


नए कैनन ईओएस आरपी के लाॅन्च पर, श्री काज़ुतदा कोबायाषी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन पर हम निरंतर देष में इमेजिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुणवत्तायुक्त फोटोग्राफी एवं प्रिंटिंग का आनंद लेने में समर्थ बना रहे हैं। ईओएस आरपी के लाॅन्च के साथ हमने देष में फोटोग्राफी की सीमाओं का विस्तार किया है और एक किफायती एवं पोर्टेबल उत्पाद प्रदान किया है, जो फोटोग्राफी प्रेमियों को अपनी फुल फ्रेम मिररलेस यात्रा की षुरुआत करने में समर्थ बनाता है। हमारेग्राहक हमारे प्रमुख हितधारक हैं, और हम निरंतर उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करते हैं।