पॉवर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन खिलाड़ियो ने दिखाया जोश

नई दिल्ली ।स्पेशल ओलिम्पिक भारत दिल्ली के तत्वाधान में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सुबह के सत्र में खिलाड़ियों ने वार्म अप,योग व अभ्यास किया ।जयराम आश्रम में 11 से 16 फरवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए  एरिया डायरेक्टर नीति सक्सेना ने बताया कि अभ्यास सत्र के बाद महिला व पुरुष वर्गों को अलगकर दूसरे सत्र में   पॉवर लिफ्टिंग में विशेषकर बेंच प्रेस का अभ्यास किया उन्होंने बताया शिविर में देश भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 200 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं  जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियो को ट्रेनिंग दी जा रही है । श्रीमती सक्सेना ने बताया कि खिलाड़ियो में प्रशिक्षण के लिए खासा उत्साह है।