प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया एडवोकेट कविता रावत का सम्मान







गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन, गाजियाबाद के तत्वाधान में वरिष्ठ छायाकार अजय रावत की सुपुत्री एडवोकेट कविता रावत का सम्मान किया है।संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सुश्री रावत ने एडवोकेट बनकर यह सिद्ध किया है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ द्वारा घर में खुशहाली लाओ सम्भव है। 

 

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि एसोसिएशन विगत 25 वर्षों से 'कन्या भ्रूण हत्या क्यों?, विषय पर सर्व समाज को जागरूक करने का संकल्प लिए हुए है। जब वह ऐसी बेटियों को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि कि उनकी मेहनत वसूल हो रही है। उन्होंने कहा कि कविता रावत ने अधिवक्ता बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। इसलिए कहना चाहता हूं कि जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं। इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय, देवव्रत शर्मा, हरिओम गौड़, विनोद कुमार, एन एस. तोमर, आर सी शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।