प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने एडवोकेट डिम्पल को किया सम्मानित









गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ता कुमारी डिंपल बहल पुत्री अनिल कुमार निवासी नंद ग्राम को बुद्धवार को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता डिम्पल ने कहा कि वह अपनी मेहनत और लगन से एडवोकेट बंन कर युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं। उन्होंने साफ कहा कि हरेक इंसान में एक लगन और जुनून होना चाहिए, ताकि वह अपनी मंजिल पा सके, चाहे महिला हो या पुरुष।

 

इस मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने अधिवक्ता सुश्री डिम्पल को 

सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे बीच की सुनीता बहल जो गत 25 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी हुई हैं, ने उन्हें बताया कि मेरी तीन पुत्रियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी बी.टेक है, दूसरी बेटी बीएससी नर्सिंग है, और तीसरी बेटी एलएलबी करके एडवोकेट बनी है, जो न केवल हमारे लिए, बल्कि समाज के लिए भी गौरव की बात है। इसलिए मैंने इनके जज्बे को सलाम करते हुए इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया और उसे पूरा किया।

 

इस अवसर पर डॉ एम एस वर्मा, बिल्लू कुमार नूर मोहम्मद कलवा, रुखसाना परवीन, शहनाज परवीन, दिलीप कुमार, शीला रानी, केपी सरकार, मंगल विश्वास, एस के मिश्रा, भूपेंद्र कुमार शर्मा, एम के मंडल, संजय कुमार, सुभाष शर्मा, एसपी कौशिक आदि उपस्थित थे।



 

 




 




 

Attachments area