राज्य स्तर से चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण का सघन अभियान 18 फरवरी से

ऑनलाइन एप के माध्यम से सुपरविजन रिपोर्ट की होगी एंट्री
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों के अंतर्गत लेबर रूम में
गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवायें उपलब्ध करवाने एवं संचालित योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग के लिये राज्य स्तरीय अभियान 18 फरवरी से संचालित किया जायेगा।इसके लिये राज्य स्तर से प्रत्येक जिले में दो-दो राज्य स्तरीय अधिकारियों एवं सलाहकारों का दल बनाया गया है। सिंह ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में लेबर रूम की क्रियाशीलता, प्रसव के दौरान चिकित्सकों सहित स्टाफ के व्यवहार,मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्टर, चिकित्सा  जांच उपकरण, ओपीडी-आईपीडी सेवाओं, निशुल्क दवा-जांच सेवाओं की उपलब्धता, स्वाइन फ्लू नियंतर््ण एवं रोकथाम गतिविधियों, स्टाफ की समय पर उपस्थिति सहित विभिन्न मापदण्डों पर विस्तार से निरीक्षण कर रिपोर्ट ऑनलाइन एप 'राजधराÓ के माध्यम से दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के माध्यम से पायी जाने कमियों में आवश्यक सुधार लाया जायेगा। विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.समित शर्मा ने बताया कि प्रत्येक टीम में दो सदस्यों को एक जिले की जिम्मेदारी दी गयी है। अब प्रत्येक माह राज्य स्तर से जिलों में टीम चिकित्सा संस्थानों का दौरा करेगी। यह टीम सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से आवश्यक सुधार कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि प्रसूति कक्ष में समुचित साफ-सफाई, संक्रमण प्रबंधन, मरीजों के साथ शिष्ट व्यवहार सहित विभिन्न मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डॉ. ओ.पी. थाकन,परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरुण चौधरी, परियोजना निदेशक डॉ.एसके गर्ग, डॉ. रोमेल सिंह सहित संबंधित जिलों के प्रभारी अधिकारीगण मौजूद थे।