रामलीला ग्राउंड कविनगर में मनाया गया श्याम बाबा का ग्यारहवां फागुन महोत्सव





गाजियाबाद। श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा श्री श्याम बाबा का 11 वां फागुन महोत्सव रविवार को बड़े धूमधाम से कवि नगर रामलीला ग्राउंड में मनाया गया।कीर्तन का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का दरबार रहा जो खाटू धाम में विराजित बाबा श्याम का साक्षात रूप था।दरबार को देखकर भक्तजनों को ऐसा एहसास हुआ कि वह साक्षात खाटू धाम में आ गए हो। हजारों भक्तों ने बाबा श्याम का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

 

चंडीगढ़ से आए हुए गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों पर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। समस्तीपुर से आई रेशमी शर्मा के भजनों पर भक्तगण झूम कर नाचने लगे। कोलकाता से आए राज पारीक ने अपने मीठे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगरा से आए राजू बावरा के भोले बाबा के भजन को सुनकर भक्तगण मस्ती में झूमने लगे।

 

इस अवसर पर श्याम बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, शरद जैन, अमित गुप्ता, पराग पोद्दार, विकास पोद्दार, अनुराग गोयल, सचिन मित्तल, अजय गुप्ता, सौरभ जयसवाल आदि लोग मौजूद थे।