सभी विद्यालयों में प्री-बोर्ड एग्जाम सही तरीके से आयोजित करे: जगरूप सिंह

जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व सभी विद्यालयों में प्री-बोर्ड एग्जाम सही तरीके से आयोजित करने के
निर्देश दिये है, ताकि विद्यार्थी अभ्यास के साथ साथ अपना मूल्यांकन करते हुये मुख्य परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ भाग ले सके। यादव ने जिला
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले की स्कूलों में संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुये सभी विद्यालयों में आईसीटी लैब को ठीक प्रकार से संचालित करने और इनके माध्यम से विद्यार्थियों को उनके कॅरिअर से संबंधित अध्ययन सामग्री का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सरकारी विद्यालयों में सार्वजनिक स्थानों पर बाल सभाएं आयोजित करने की पहल के जिले में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। बाल सभाओं के आयोजन की मॉनिटरिंग ऑनलाईन टूल्स के माध्यम से की जा रही है। कई स्थानों पर ग्रामीण बाल सभाओं के मौके पर विद्यालयों के विकास में खुद सहयोग करने के लिए आगे आ रहे है। एसआईक्यूई प्रमाणीकरण के तहत जिले की स्कूलों का सर्टीफिकेशन किया जा रहा है, इसके बारे में शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं से पहले निरीक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर सूचना शाला दर्पण पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) कनिष्क सैनी ने विद्यालयों के निरीक्षण में गहनता लाने के निर्देश देते हुये कहा कि इससे शिक्षा की गुणवता में सुधार होगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, विष्णु दत्त स्वामी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुये अक्षय पेटिका, सामुदायिक सहभागिता, आधार अपडेशन, विद्यालयों में सैनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर एवं इन्सिनरेटर लगाने तथा विद्यालयों के सुदृढीकरण सहित अन्य बिन्दुओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेश जैन सहित शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।