सम्भाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 20 से

उदयपुर।  पिछले तीन वर्षो की अपार सफलता को देखते हुए महिला अधिकारिता,उदयपुर की ओर से इस बार सम्भाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 20 से 26 फरवरी तक नगर निगम के पीछे स्थित खुले प्रांगण में किया जाएगा। महिला अधिकारिता, उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि अमृता हॉट में  प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार मूंगपापड़, मुंगेड़ी, आमपापड़, दलिया,नमकीन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडीमेड गारमेन्ट, श्रृंगार का सामान, आचार,मुरब्बा, साज सज्जा, टेराकोटा, मीनाकारी, नेट साड़ी, सूट, जूट का सामान, खाने पीने का सामान, अगरबत्तियाँ, उड़द की दाल, मक्की के ढोकले, बंधेज,साट टॉयज, हींग, बोनसाई, गमले, बांस के स्टेण्ड, कुर्ते, स्कर्ट, चोली ब्लाउज, गोटा पत्ती के लहंगे, दरी पट्टी, मसाले, कोटा साड़ी, सूट, लकड़ी के खिलौने, बैग, फैन्सी चूडिय़ा, राजपूती पोशाक, खमनौर का शरबत, गुलाब जल,गुलकन्द इत्यादि का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। साथ ही 500 रूपये से अधिक की खरीद पर एक ईनामी कूपन जिसमें प्रतिदिन लॉटरी द्वारा लक्की तीन विजेताओं को आकर्षक उपहार मिलेंगे। वहीं प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।