सी एस चैलेंजर कप प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

जयपुर। व्यक्ति चाहे कहीं भी रहे, कैसे भी रहे ,उसे अपने अंदर की प्रतिभा को बनाए रखना चाहिये, अति.मुख्य सचिव वित्त, निरंजन आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि सी एस चैलेंजर कप लॉन टेनिस प्रतियोगिता एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान यह कह कर प्रेरित किया। आर्य ने कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सिविल सेवा सी एस चैलेंजर कप लॉन टेनिस प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय सिविल सेवा सी एस चैलेंजर कप बेडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ शनिवार को एसएमएस स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उन्होनेे प्रतिभागी अधिकारियों -कर्मचारियों को अनुशासन, नियम व अच्छी भावना के साथ खेलने के लिए कहा तथा ईमानदारी से खेल के नियमों का पालन करते हुए खेलने की शपथ भी दिलाई। संभागीय आयुक्त जयपुर, के.सी. वर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुए इस सत्र में जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने  स्वागत उद्बोधन के साथ टूर्नामेंट का संक्षिप्त परिचय  दिया एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव कार्मिक, रॉली सिंह ने भी उपस्थित अधिकारियों -कर्मचारियों को सम्बोधित किया। फील्ड पर अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े गए। राज्य स्तरीय सिविल सेवा सी एस चैलेंजर कप के तहत लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2012 से तथा बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2016 से किया जा रहा है। इस वर्ष लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा,वन सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा ,वन सेवा, सचिवालय सेवा,
चिकित्सा सेवा, जन स्वा. अभि. सेवा, राज्य बीमा सेवा, कॉलेज शिक्षा सेवा,लेखा सेवा, वाणिज्यिक कर की कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं ,जिनमें 86
प्रतिभागी शामिल होंगे। तीसरी बार आयोजित हो रही बेडमिंटन प्रतियोगिता में 13 टीमों के अन्तर्गत 26 महिला प्रतिभागी व 177 पुरूष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बेडमिंटन प्रतियोगिता में भी  प्रशासनिक सेवाओं सहित कई विभागों से प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। गत वर्ष की लॉन टेनिस
प्रतियोगिता में विजेता भारतीय प्रशासनिक सेवा की टीम व उपविजेता राजस्थान चिकित्सा  सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा सेवा की टीम रही थी।  वहीं
बेडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान चिकित्सा  सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा सेवा क उद्घाटन सत्र में एडीएम नॉर्थ  कनिष्क सैनी द्वारा अतिथियों व
उपस्थित सर्वजन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।