तेरह लाख 77 हजार ऋण माफी आवेदन हुये अपलोड

पांच लाख 29 हजार किसानों ने ई-मित्र केन्द्रों पर किया बायोमैट्रिक सत्यापन जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने शनिवार को बताया कि ऋण माफी क्रियान्वयन की प्रक्रिया तीव्र गति से की जा रही है और चैदह दिनों के भीतर ऋण माफी पोर्टल पर 4 हजार 590 करोड़ रुपये के 13 लाख 77 हजार 436 किसानों के ऋण माफी आवेदन अपलोड हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 5 लाख 29 हजार 264 किसानों ने ऋण माफी राशि का सत्यापन करने के साथ ही ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर अपने आधार न बर से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया कर चुके हैं।