विशेष बच्चों के लिए राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ





नई दिल्ली। स्पेशल ओलिम्पिक भारत दिल्ली के तत्वाधान में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जयराम आश्रम में 11 से 16 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर का विधिवत शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रवीण कुमार द्वारा किया गया । उन्होंने खिलाड़ियों को विश्व ग्रीष्मकालीन खेल 2019 में खेलों में पदक जीतने के लिए प्रेरित किया व शुभकामनाएं दी ।इस अवसर एरिया डायरेक्टर नीति सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि , सभी प्रशिक्षकों,  खिलाडियों का स्वागत किया गया । उन्होंने बताया शिविर में देश भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 200 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियो को ट्रेनिंग दी जाएगी ।

इस अवसर पर बच्चो द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए ।