यूपी के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जनसुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकारी कैम्प लगवाया







गाजियाबाद। राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने मंगलवार को हरबंस नगर में स्थित वी के मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक सरकारी कैम्प का आयोजन किया। जिसमें वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, आवासीय मजदूर कार्ड, राशन कार्ड, स्वास्थ्य लाभ, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे। कैम्प में हरबंश नगर, घुकना, पटेल नगर द्वितीय, सेवा नगर, बजरिया, सिहानी गांव व शिब्बन पुरा के पात्र व्यक्तियों ने फार्म जमा करके आवेदन किया। कैंप में राज्य मंत्री अतुल गर्ग अपनी पत्नी सुधा गर्ग के साथ उपस्थित रहे। मंत्री गर्ग ने अपने वैवाहिक सालगिरह के शुभ अवसर पर क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं ने सुधा गर्ग के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया एवम क्षेत्र की जनता ने मंत्री गर्ग को पुष्प भेंट किये। 

 

इस अवसर पर अतुल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह लाइन में खड़ा अंतिम व्यक्ति ही क्यों ना हो उसके लिए सोचती है तथा कार्य करती है। कैम्प में सभी पात्र व्यक्ति संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्र की समस्या के निस्तारण के लिए गाजियाबाद विधानसभा में प्रत्येक महीने दो कैंपों का आयोजन किया जाएगा। पिछली सरकारों ने अपने निजी फायदे को देख कर अपात्र व्यक्तियों को भी योजनाओं का फायदा दे रखा था भाजपा सरकार ने सभी अपात्र व्यक्तियों को चुन-चुन कर उस की सरकारी योजना लाभ पर रोक लगा कर पात्र व्यक्तियों को फायदा पहुंचाया है भाजपा सरकार की प्रत्येक योजना जन-जन तक पहुंच रही है। 

 

 कैम्प में राकेश रंजन ने वृद्धा पेंशन के लिए 115, रूपल कुमारी ने राशन कार्ड के लिए 145, डीके मिश्रा ने श्रमिक कार्ड के लिए 5, रुबी गुप्ता ने विधवा पेंशन के लिए 105, आसिफ ने विकलांग पेंशन के लिए 25 एवं पटवारी रमेश शर्मा ने आय प्रमाण पत्र के लिए 155 आवेदन प्राप्त किए। कैंप में भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजये कुमार, महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, क्षेत्रीय मंत्री पवन गोयल, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, पार्षद मनोज गोयल, अरुण जैन, रेखा जैन, देवेन्द्र भारती, अर्चना सिंह, सुशील गौतम की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही राकेश पण्डित, शिवमोहन गर्ग, कुसुम शर्मा, राकेश त्यागी, ज्ञानेंद्र मलिक, रूपेश त्यागी, प्रतिभा मुखर्जी, नमिता भल्ला, प्रिंस पाल सिंह, दिव्यांशु सिंघल, नीरज गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।