48वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

जयपुर। राजकीय खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, झालाना, जयपुर में मंगलवार को 48वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह राष्ट्रीय सुरक्षा काउन्सिल के तत्वाधान में कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग द्वारा आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासन सचिव श्रम एवं नियोजन विभाग श्री नवीन जैन ने वृह्द, मध्यम एवं लघु श्रेणी के कारखानों द्वारा ऑनलाइन सुरक्षा प्रतियोगिता में भाग लेने पर क्रमशः मैसर्स हीरो मोटोकार्प लि. नीमराणा, मैसर्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, चाकसू एवं मैसर्स भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. वी.के.आई. जयपुर को प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी प्रदान की गई।समारोह में वृह्द श्रेणी के कारखानों में मैसर्स उदयपुर सीमेंट वक्र्स लि., उदयपुर, मैसर्स न्यूवोको विस्टास कार्पोरेशन, चित्तौड़गढ़, मैसर्स एस.आर.एफ. लि. भिवाड़ी, अलवर, मैसर्स होंडा मोटर साइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. भिवाड़ी, अलवर एवं मैसर्स सेंट गोबिन इंडिया प्रा.लि. भिवाड़ी, अलवर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।इसी प्रकार मध्यम श्रेणी के कारखानों में मैसर्स इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि. बल्क पेट्रोलियम टर्मिनल डिपो, जयपुर, मैसर्स कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, पदमपुर, श्रीगंगानगर, मैसर्स बीपीसीएल, जयपुर पाइपलाइन टर्मिनल, जोबनेर, जयपुर, मैसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. सालावास, जोधपुर एवं मैसर्स बीएसएल लि.(यूनिट-॥ प्रोसेसिंग डिवीजन), भीलवाड़ा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।समारोह में लघु श्रेणी के कारखानों के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मैसर्स इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि. वेस्टर्न रीजन पाइपलाइन, सांगानेर, जयपुर, मैसर्स भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. लवेरा, अजमेर, मैसर्स भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. बीकानेर, मैसर्स इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि., आबूरोड, सिरोही एवं मैसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. पाली हैं। नवीन जैन ने इस अवसर पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति प्रतिज्ञा भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हमें नियमों का सरलीकरण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करनी चाहिए। हमें आम आदमी के नजरिए से समझने, सीखने की आवश्यकता है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित वातावरण प्रदान कर पाएंगे।इस अवसर पर अपर केन्द्रीय आयुक्त (ईपीएफ) कुमार रोहित, उद्योग आयुक्त के.के. पाठक, अतिरिक्त श्रम आयुक्त  सी.बी.एस. राठौड़, मुख्य निरीक्षक फैक्ट्री एवं कारखाना विभाग, मुकेश जैन एवं अन्य अधिकारी, विभिन्न कारखानों से आए प्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।