आसन्न लोस चुनाव से पहले महापौर आशा शर्मा ने शहर में विकास कार्यों को दी गति







गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने सिटी जोन के अनेक वार्डों में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छोटे-बड़े निर्माण कार्यों को तरजीह दी है, जिसके तहत ये कार्य कराए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के निर्माण कार्य होते रहेंगे। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पार्षद अनिल स्वामी के  वार्ड 92 नेहरू नगर में होली चाइल्ड चौक से नासरपुर फाटक तक सड़क निर्माण कार्य का महापौर आशा शर्मा ने शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 88 लाख रुपये अनुमानित हैं। इस दौरान ही उन्होंने होली चाइल्ड स्कूल से स्टेडियम, फिर साई मंदिर होते हुए गांधी नगर तक सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया,  जिसकी लागत लगभग 85 लाख रुपये आएगी। इसके अलावा, गणेश हॉस्पिटल से यशोदा हॉस्पिटल होते हुए गांधी नगर तक सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 54 लाख रुपये अनुमानित है।

 

फिर, महापौर आशा शर्मा ने पार्षद हिमांशु लव के वार्ड 39 नेहरू नगर 3 में एच, जी, एफ और जे ब्लॉक की विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए अनुमानित है। गौरतलब है कि एकमुश्त सड़कों के निर्माण कार्य के होने से सभी लोग बहुत प्रसन्नचित थे।सबने मिलकर महापौर आशा शर्मा और पार्षदगण का स्वागत किया और धन्यवाद प्रकट किया। क्योंकि इन वार्डों में बरसात के मौसम में जलभराव होने के कारण निवासियों की निकासी बंद हो जाती थी, लेकिन अब यह निर्माण होने से उपरोक्त संकट दोबारा नहीं आएगा।