बिना नक्शा पास कराए बनवाई गई आईजीएल पंप की बाउंड्री हुई सील, सड़क किनारे हुए अतिक्रमणों को हटवाया






गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन -1 में जहां बिना मानचित्र स्वीकृत करवाए किये गए एक निर्माण को सील बन्द कर दिया, वहीं सड़क किनारे किये गए अतिक्रमणों को भी हटवाया। इस बात की जानकारी जीडीए के मीडिया प्रभारी ई अमरदीप कुमार ने दी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन जोन -1 के प्रभारी वी के सिंह के निर्देशन में ग्राम सद्दीकनगर के खसरा संख्या- 1029, 1030 और 1031 पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आईजीएल पम्प की स्थापना हेतु बनवाये गए बाउंड्रीवाल व एक कमरे के निर्माण को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28 (क) के अंतर्गत मंगलवार को सील बन्द कर दिया गया। इसके अलावा, राजनगर एक्सटेंशन स्थित 45 मीटर चौड़े मार्ग के दोनों ओर किये गए अतिक्रमण को हटाने सम्बन्धित कार्यवाही की गई।
 

इस सीलबंदीकरण  और अतिक्रमण उन्मूलन की कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन दस्ते में सहायक अभियंता प्रशांत गौतम व वीएस चौहान, निहाल सिंह, अभय बेनीपुरी, ए आर जैदी सभी अवर अभियंता गण, सम्बन्धित स्टाफ, जीडीए पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ता स्टाफ उपस्थित रहा।