चार लाख रुपये मूल्य की 600 लीटर अवैध शराब जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार







गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने चार लाख रुपए मूल्य की 600 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात को जेल टोल टैक्स से नीचे उतरने वाले तिराहे पर एक टाटा कैन्टर की चैकिंग करने पर उसके अन्दर साईकिल के कल-पुर्जों के साथ छिपाकर रखी गयी 50 पैटी शराब, जिसमें कुल 1200 हाफ, लगभग 600 लीटर पंजाब मार्का की अवैध शराब थी, को पुलिस ने बरामद किया, जिसकी कीमत करीब चार लाख रूपये है। 

लिहाजा, मसूरी पुलिस ने परिवहन तस्करी करके ले जा रहे 2 अभियुक्त को भी दबोच लिया, जिसमें बलजेन्द्र सिंह, पुत्र जोगेंद्र सिंह, ग्राम वुरजनोहा थाना मजीठा जिला अमृतसर पंजाब और जितेन्द्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह, ग्राम वुरजनोहा थाना मजीठा जिला अमृतसर प्रमुख हैं। इनसे पुलिस पूछताछ करने पर पता चला है कि यह शराब ट्रक मालिक रंजीत कुमार पुत्र राजकुमार सिंह नि. म. न. 1140, पंजाब, लुधियाना से लोड कराकर गुवाहटी भेजी जा रही थी। अमूमन, इनके द्वारा ही शराब की तस्करी करायी जाती है तथा गाड़ी पहुंचाने के लिए सात-सात हजार रूपये इन्हें दिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 256/19 धारा 420 भादवि व 67/63 आबकारी अधि. थाना मसूरी गा.बाद  पर पंजीकृत किया गया है।