डाॅ.हर्ष वर्धन ने गांधी मैदान, चांदनी चौक स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग का किया शिलान्यास

दिल्ली।उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज चांदनी चौक  गांधी मैदान में आज जन-भागीदारी पर आधारित एक मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं सह-व्यवसायिक परिसर का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री, डाॅ. हर्ष वर्धन द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्याम जाजू; उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता; स्थायी समिति की अध्यक्षा, सुश्री वीना विरमानी; नेता सदन तिलकराज कटारिया; निगमायुक्त वर्षा जोशी; अतिरिक्त आयुक्त, बी.एम मिश्रा के अलावा प्रमुख अभियंता, के.पी सिंह; मुख्य अभियंता, प्रदीप बंसल सहित अनेक निगम पार्षद एवं निगमाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद रविन्द्र कुमार ने की।


इस मौके पर केन्द्रीय एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे स्थानीय लोगों और चांदनी चैक व आस-पास खरीदारी करने आने वाले लागों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी, साथ ही व्यवसायियों एवं दुकानदारों को व्यवसायिक प्रयोग हेतु स्थान भी उपलब्ध होगा। उन्होने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की सराहना करते हुए कहा कि उत्तरी निगम आर्थिक तंगी के बावजूद नागरिकों को बेहतर से बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है जो उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।


वहीं इस मौके पर श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली में पार्किंग की समस्या काफी विकराल रूप ले रही है। इस समस्या के समाघान की दृष्टि से उत्तरी निगम की चांदनी चैक जैसे अन्तर्राष्ट्रीय मार्किट तथा घनी आबादी वाले क्षेत्र में मल्टी लेवल कार पार्किंग की योजना प्रशंसनीय है।


महापौर आदेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी निगम द्वारा निजि क्षेत्र की भागीदारी में 18524 वर्ग मीटर क्षेत्र पर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी लेवल कार पार्किंग तैयार की जायेगी, जो सितंबर 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगी और इसके निर्माण में निगम को एक रुपया भी व्यय नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि इस कार पार्किंग में 3 भूमिगत तल सहित 8 तल होंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि भूमिगत तल पर पार्किंग सुविधा के साथ ही जन-सुविधाओं की व्यवस्था होगी, वहीं भूतल तथा ऊपरी तल का पार्किंग के साथ-साथ व्यवसायिक प्रयोजन हेतु उपयोग किए जायेंगे। महापौर ने बताया कि मल्टी लेवल कार पार्किंग में 2338 कारों के पार्क करने की क्षमता होगी साथ ही यहां लिफ्ट, आपातकालीन पार्किंग सेवा अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी। श्री आदेश गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी सुविधाओं के अतिरिक्त कार/रिक्शा की बैटरी को चार्ज करने के विशेष सुविधा होगी साथ शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए विशेष शौचालय की भी व्यवस्था की जायेगी। महापौर ने कहा कि इस मल्टी लेवल कार पार्किंग से निगम की आय तो बढ़ेगी ही बल्कि चांदनी चैक क्षेत्र में अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ व्यवस्थित रुप में व्यवसायिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त सुविधा भी मिलेगी।


नेता सदन तिलकराज कटारिया एवं स्थायी समिति की अध्यक्षा, सुश्री वीना विरमानी ने भी जनता को संबोधित किया।