दलित महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि -शीला दीक्षित

दिल्ली।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की महिला प्रकोष्ठ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब के मावलंकर हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनु. जाति विभाग के चेयरमैन नितीन राउत  ने की। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि जबकि कुमारी शैलजा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस आयोजन में कांग्रेस के अनु. जाति विभाग के महिला प्रकोष्ठ से संबद्ध 18 राज्यों से लगभग 1500 महिलाएँ शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान दलित महिला सशक्तिकरण के सम्मुख मौजूद चुनौतियों और वास्तिविक स्थिति पर चर्चा की गई। नितीन राउत जी ने कहा कि 


बीजेपी की मनुवादी पितृसत्तात्मक विचारधारा ने दलित महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार की हदों को पार कर दिया है। एकजुट होकर किए जाने वाले प्रयास सशक्तिकरण का एकमात्र उपाय है। वहीं शीला दीक्षित जी ने कहा कि विगत पाँच वर्षों में महिलाओं खासतौर पर दलित महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में जो वृद्धि हुई है वह सरकार की असंवेदनशीलता का परिणाम है। कुमारी शैलजा ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक जागरुकता से ही दलित महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है। इसके अलावा मनुवादी सरकारों के विरुद्ध आवाज़ उठाकर विचाराभिव्यक्ति ज़रूरी है। इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने वक्तव्य पेश किए। और देश के मौजूदा हालातों में दलित महिलाओं की वास्तविक स्थिति पर विचार विनिमय किया