डिजिटल इंडिया की बढ़ती ग्रामीण पहुंच से लोगों के समय व धन दोनों की बचत होगी: जनरल वी के सिंह







गाजियाबाद। विदेश राज्यमंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वी के सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत भारतीय गांवों को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा जा रहा है, ताकि तीब्र गति से इंटरनेट की सुविधा गांवों तक पहुंचे और ग्रामीणों के समय और धन दोनों की बचत हो।

श्री सिंह कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन सभागार में रविवार को डिजिटल इंडिया का रुख गांव की ओर करते हुए मुरादनगर और लोनी विधानसभा की 55 ग्राम पंचायत के प्रधानों को एक एक कम्प्यूटर पहले चरण में कुल 55 कम्प्यूटर प्रदान किये। इस मौके पर डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव और लोनी नगरपालिका परिषद की चैयरमेन रंजीता धामा सहित लगभग साढ़े चार दर्जन ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

 

इस मौके पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए सांसद व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विगत वर्ष 2017 में सुशासन दिवस के मौके पर आर्थिक पट्टा के अंतर्गत अपने गाजियाबाद को डिजिटल करने का जो संकल्प लिया था, उसका पहला चरण वह आज पूरा कर रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि गाजियाबाद क्षेत्र से चयनित हुए यह 55 ग्राम पंचायत डिजिटल भारत से जुड़कर तेजी से आगे बढ़ते भारत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अपने लोगों को भी लाभान्वित करेंगे। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही सम्पूर्ण गाजियाबाद के गांव को इस डिजिटल प्रणाली से जोड़ते हुए कम्प्यूटर वितरण का अगला चरण पूरा होगा। 

 सिंह ने आगे कहा कि भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण से आज गांव शहरों से और पूरे विश्व से जुड़ रहा है। ताकि वह सभी विकास योजनाओं व तकनीकी उन्नति में सक्रिय रूप से भागीदार हो सके। साथ ही, अपने गांव को एक अलग पहचान दे सकें। उन्होंने कहा कि आज आधुनिकता के दौर में डिजिटल इंडिया के माध्यम से शिक्षा, स्वस्थ्य, बैंकिंग प्रणाली, आधुनिक कृषि, रोजगार आदि क्षेत्र सभी तरह से डिजिटलीकरण से जुड़े है। इसलिए ये प्रयास इन सबके हितों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं।