दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम ने निगम प्राथमिक विद्यालय का किया उदघाटन

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम ने ताहिर पुर में निगम प्राथमिक विद्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे  दलीप पांडे  और विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेता विपक्ष पूर्वी दिल्ली नगर निगम  कुलदीप कुमार, पार्षद, रहमान निगम पार्षद कु. विमलेश कोली उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद सुश्री मोहिनीं जीनवाल ने की।


इस अवसर पर सुश्री मोहिंनी जीनवाल ने कहा कि  इस विद्यालय में 6 कमरे , 4 शौचालय, ( पुरुष और महिलाओं के अलग) एक गार्ड रूम, एक पीने के पानी के लिए आर.ओ रूम दिव्यंगों के लिए रेम्प, स्टेनलेश स्टील की रेलिंग, और ग्राउंड में लॉकिंग टाइल का फर्श का कार्य कुल 1करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से किया गया है।


सुश्री मोहिंनी जीनवाल ने कहा कि नई सीमापुरी में  बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र, सफाई निरीक्षक कार्यालय, डिस्पेंसरी की रिपेयर 25 लाख की लागत से की गई है।तथा एक नया प्राथमिक विद्यालय बनाया जाना , 7 फीट रोड के ढलाव पर कम्पेक्टर मशीन लगाने और एक नया ढलाव बनाया जाना तय हो गया है।


 दिलीप पांडे ने कहा कि  दिल्ली की सरकार का मुख्य एजेंडा ही शिक्षा है और हमे खुशी है कि हमारे निगम पार्षद भी निगम में शिक्षा को प्राथमिकता पर रखते है शिक्षा ही जिससे देश का उत्थान हो सकता है ।


दिल्ली सरकार के मंत्री  राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं जैसे विदेशो में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले बच्चों को 20 लाख तक  राशि, छोटे बच्चों के लिए भीम पाठशालाएं खोलना आदि। दिल्ली सरकार का 25 प्रतिशत बजट शिक्षा पर ही खर्च होता है।


नेता विपक्ष कुलदीप कुमार ने राजेन्द्रपाल गौतम जी दिलीप पांडे जी , शिक्षा विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि  निगम में विपरीत परिस्तिथयो के बाद भी अधिकारियो के सहयोग से हम कार्य कर पा रहे हैं दिल्ली सरकार से भी पूरा सहयोग मुझे और पार्टी की निगम पार्षदों को मिल रहा है।


इस अवसर पर  सहायक निदेशक शिक्षा अंबुज कुमार, शिक्षा निरीक्षक मेहर सिंह चौहान, दोनो पालियो के प्रिंसिपल , अध्यापको के अलावा मुख्य रूप से संजय निम, सरदार मनजीत सिंह, ईश्वर सिंह पाल, इज़्ज़तुलाः सिदिक़्क़ी, सन्दीप करोत, सुमित गुप्ता, मोनिका दास, विनय तिवारी,मास्टर इकराम, सूरज राठौर,  फैजान अंसारी, असलम, सरदार भगत सिंह, ब्रजकिशोर, प्रमोद कुमार शहादत खान, यूनुस अली, श्याम सिंह, अनवर, अरुण गौतम, आदि शामिल हुए।