डॉ हर्षवर्धन ने नवनिर्मित निगम प्राथमिक विद्यालय भवन का किया उद्घाटन

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज भरत नगर में नवनिर्मित निगम प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान, शिक्षा समिति की अध्यक्षा, सुश्री ऋतु गोयल, पूर्व विधायक, श्री महेन्द्र नागपाल, पूर्व महापौर, सुश्री मीरा अग्रवाल, निदेशक शिक्षा, श्री मिलिंद महादेव डुम्बरे, मुख्य अभियंता, श्री प्रदीप बंसल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। क्षेत्रीय पार्षद, सुश्री मंजू खण्डेलवाल ने समारोह की अध्यक्षता की।


केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हमें सफल व्यक्ति बनने में मदद करती है।


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के काम की सराहना करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि निगम शिक्षा के स्तर में सुधार करने और अपने अधिकार क्षेत्र में विद्यालयो में छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। सुश्री मंजू खण्डेलवाल ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण मे 1 वर्ष और 1.60 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है। उन्होनें बताया की विद्यालय भवन में भूतल पर 5 कक्षाएं व प्रथम तल पर 6 कक्षाएं है इस के साथ ही बालक व बालिकाओं के लिए हर तल पर अलग-अलग शौचालय ब्लॉक व दिव्यांगों के लिए एक अलग शौचालय ब्लॉक का भी निर्माण किया गया है।