डॉ नीरू मोहन को *महिला सशक्तिकरण सम्मान*





नई दिल्ली। डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी को कानूनी जन जागरूकता कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देकर आदर्श प्रस्तुत करने हेतु नागरिक गुणों की उच्च भावना एवं समाज के प्रति समर्पण भाव के लिए 'महिला सशक्तिकरण पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ।

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से भागीदारी जन सहयोग समिति और ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र 'राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हुए साइबर अपराध उपाय एवं सुझाव' ने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 20 में स्थान पाया ।  एनडीएमसी संसद मार्ग में  संजय सिंह 'आईपीएस स्पेशल कमिश्नर ऑफ दिल्ली पुलिस' श्री अरविंद शर्मा 'स्टैंडिंग काउंसिल फॉर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया'  राजीव रंजन 'आईपीएस एडीशनल कमिश्नर पुलिस दिल्ली क्राइम ब्रांच' एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई  । पदमश्री सम्मानित डॉ श्याम सिंह शशि  ने डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी को  अपना प्रस्तुतीकरण हिंदी में संप्रेषित करने के लिए बधाई दी और उनके भावी जीवन में हिंदी सेवा और उत्थान में योगदान देने के लिए आशीर्वाद दिया । डॉ कनुप्रिया 'एसोसिएट डीन अंसल यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर चंद्रकांता दिल्ली विश्वविद्यालय ने डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी को हिंदी में वक्तव्य प्रस्तुत करने एवं हिंदी भाषा पर अद्भुत अधिकार हेतु बधाई देते हुए उनके वक्तव्य और शोध कार्य को खूब सराहा।