एनडीआरएफ ने जीता है लोगों का भरोसा व विश्वास: राजनाथ सिंह







गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के नए कैंपस का उद्घाटन  

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटली वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया I इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और किरेन रिजिजू, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और एनडीआरफ महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेI

 

इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ ने देश में अपनी विश्वसनीयता कायम की है। लोगों का भरोसा और विश्वास जीता है। विगत कुछ वर्षों में एनडीआरएफ ने आम जनता में अपने काम द्वारा एक शोहरत हासिल करने में भी कामयाबी हासिल की है। आपकी कार्यक्षमता पहले से ही अच्छी थी और अब यह सुविधाएं मिलने के बाद निश्चित रूप से आपकी कार्यक्षमता में और भी वृद्धि हो जाएगी। 

 

इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 75.13 एकड़ में कैंपस का निर्माण किया गया है जिसमें जवानों के लिए आवासीय सुविधाएं, कार्यालय, प्रशिक्षण सुविधाएं, अत्याधुनिक उपकरण, भंडारण हेतु स्टोर एवं डॉग कैनल का कार्य पूर्ण हो चुका हैI इन सभी भवनों में भूकंप रोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैI यह कैंपस अत्याधुनिक तकनीक और सर्वोत्तम सुविधाओं से लैस होगाI यह ग्रीन कैंपस होगा जिसमें कूड़ा निस्तारण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई हैI कैंपस के पूरे 75.13 एकड़ के 75 प्रतिशत हिस्से को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया हैI