ग्रामीण घरेलू आवासों के विद्युतीकरण का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करें : गंगवार

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा व अध्यक्ष डिस्कॉम्स नरेश पाल गंगवार ने वीडियों कॉन्फें्रस के माध्यम से तीनो डिस्कॉम में सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीण घरेलू आवासों केे विद्युतीकरण, डीडीयूजीजेवाई व आईपीडीएस योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन योजनाओं के कार्यों को 31 मार्च, 2019 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।वीडियों कॉन्फें्रस में कृृषि कनेक्शन, राजस्व वसूली व कन्ज्यूमर
इंडेक्सिंग  के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। डिस्कॉमवार योजनाओं की फरवरी तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गंगवार ने कहा कि
सौभाग्य योजना, डीडीयूजीजेवाई व आईपीडीएस योजना के कार्यों को और गति प्रदान करते हुए शेष कार्य को 31 मार्च, 2019 तक पूर्ण किया जाए और इस दौरान घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले नए आवेदकों को भी तुरन्त कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की जाए। जून माह तक एक लाख कृृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गंगवार ने कहा कि आवेदकों को कृृषि कनेक्शन देने की सम्भावित तिथि की सूचना से सम्बन्धित पत्र 5 मार्च, 2019 तक प्रेषित कर दिए जाए। उन्होंने कहा कि सब-डिवीजन स्तर तक के लक्ष्य जारी कर दिए हैं और लक्ष्य के अनुसार कनेक्शन देने का कार्य किया जाएगा तो 30 जून, 2019 तक लक्षित एक लाख कनेक्शन आसानी से जारी किए जा सकेगे।