ज्ञानपुर भदोही में एडीएम राम सिंह ने एन एस एस शिविर में मतदान का संकल्प दिलाया






भदोही।काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर  में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन छात्र छात्राओं ने चकवा के जूनियर हाई स्कूल के बाहरी परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की तथा टोकरियों में भरकर कूड़ा डस्टबिन में डालकर लोगों को सफाई व स्वच्छ्ता के लिये जागरूक किया।

 इस अवसर पर आयोजित  बौद्धिक गोष्ठी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सीडीओ हरिशंकर सिंह एवं एडीएम  राम सिंह वर्मा ने शिविरार्थियों को मतदान करने के संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित किया । हरिशंकर सिंह ने  अनुशासित जीवन का महत्व समझाया । एडीएम श्रीराम सिंह 

वर्मा ने सद्भाव पूर्वक कार्य करने लिए प्रेरित किया । विख्यात समाज सेविका, डॉ ऋचा सिंह ने कहा संघर्ष  जीवन में निखार लाता है और अनुशासित ही बुद्धिमान होता है।मुख्य वक्ता के रूप डॉ विनय सिंह ने युवाओं में असीम ऊर्जा होती है यही राष्ट्र की दिशा निर्धारित करते हैं।डॉ जय सिंह ने बताया सभ्यता संस्कृति व विचार से राष्ट्र का निर्माण होता है।डॉ मोनिका ने स्वयं निर्णय लेने का अधिकार होना ही नारी सशक्तिकरण बताया ।  कार्यक्रम संचालक डॉ कामिनी वर्मा ने बताया युवाओं पर बालक और वृद्ध दोनों आश्रित होती हैं अतः यह जीवन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवस्था है। उन्होंने अवगत कराया कि कैम्प के अन्तिम दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। डॉ अवधेश सिंह यादव ने कहा कि युवाओं में  समाज को परिवर्तित करने की क्षमता होती है।