इंदिरापुरम पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को दबोचा







गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट करने वाले एक गिरोह का सरगना और 25,000 रुपये का ईनामी  अपराधी को इंदिरापुरम पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, लूट के सामान और घटनाओं में प्रयुक्त फर्जी नेम प्लेट लगी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। 

 

इस बाबत एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार को मैट्रो पीलर के पास से एक ईनामी शातिर लूटेरे को लूटे गये 2 मोबाईल फोन, 2 तमंचा 315 बोर, 65 कारतूस व घटनाओं में प्रयुक्त ज्यूपीटर स्कूटी सहित गिरफ्तार किया, जिसका नाम रोहित पाल पुत्र कुंवरपाल है। वह म.नं- 579 गली नं- 2 शुक्र बाजार ग्राम भोवापुर कौशाम्बी थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद का निवासी है।

 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा है, जो गैंग बनाकर दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में कैश लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इसके द्वारा थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में वर्ष 2018 में अपने गैंग के साथियों के साथ दिन दहाड़े कैश कलेक्शन एजेन्ट को निशाना बनाकर कौशाम्बी क्षेत्र में कैश लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप है, जिसमें रोहित के अन्य साथी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये गये, जबकि अभियुक्त रोहित लगातार पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहा था। वह अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ लगातार लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देता रहता था। 

 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उक्त गिरोह के लोग शातिर किस्म का गैंग चलाते हैं, जो चोरी किये गये वाहनों से अस्लाह के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते आए हैं। ये लोग आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना निशाना बनाकर उनसे कैश, चैन, मोबाईल, पर्स आदि लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। यदि कोई व्यक्ति इनका विरोध करता है तो उसे असलहा दिखाकर डराकर भाग जाते हैं। अभियुक्त के अन्य साथियों के अपराधिक इतिहास तथा अन्य घटनाओं के सम्बंध में अद्यतन जानकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस कर रही है।