जेडीए स्वामित्व की भूमि पर बने अवैध मैरीज गार्डन हटाया

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सुखदेवपुरा में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये
मैरिज गार्डन को हटाया गया। जेडीए एस.पी. प्रीति जैन के निर्देष पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी एवं जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में जोन-14 में ग्राम सुखदेवपुरा के खसरा नं. 268 एवं 275 में जेडीए स्वामित्व की करीब 6600 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से प्रेम पैराडाईज मैरीज गार्डन का निर्माण कर लिया गया था। मैरीज गार्डन में किए गए अवैध निर्माणों जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। यह कार्यवाही तहसीलदार बद्रीनारायण मीना एवं पटवारी की निषानेदही पर की गई।