जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ैला स्टाफ ने कानून को लिया हाथ में, छात्र व परिजनों पर जमकर बरसाई लाठियां

झुंझुनूं। जिले की चुड़ैला स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी जहाँ शिक्षा नगरी की दुहाई देकर शिक्षा दी जाती है लेकिन सोमवार को एक ऐसा वाकया हुआ कि यह शिक्षा नगरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई । वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे कानून को हाथ मे लेकर छात्र व उनके परिजनों पर स्टाफ ने जमकर बरसाई लाठियां। हालांकि वीडियोो की दैनिक लोकमत पुष्टि नहींं करता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की  एक महिला जिम्मेदार अधिकारी पद पर तैनात है जिसने स्वयंम स्टाफ की सहायता से दो युवकों को पटककर जमकर पिटे जाने का वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें महिला व उसके सहयोगी स्टाफ बेरहमी से लात घुसे लाठियां बरसते हुए दिखाई दे रहे है उधर सदर थाना प्रभारी सुरेश के अनुसार जेजेटी यूनिवर्सिटी में पडऩे वाले छात्र आनंद जो कि बगड़ का निवासी बताया गया है। उसके व एक व्याख्याता के बीच गत 15 मार्च को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। छात्र अपने दो परिजनों जो कि रिश्ते में भाई लगते है उनको लेकर सोमवार को दोपहर व्याख्याता की शिकायत करने प्रबंधक के पास गये थे। गौरतलब है कि शिकायत सुनने की बजाय प्रबंधक व जिम्मेदार स्टाफ ने छात्र को पीटना शुरू कर दिया। छात्र अपनी जान बचाकर वहाँ से भागने में सफल हो गया। परिजन संस्थान के बाहर बस स्टैंड तक पहुँच गये। पीछे से एक गाड़ी संस्थान की आई बताते है जो कि फिल्मी स्टाईल से उन दो परिजनों को गाड़ी में डालकर संस्थान परिसर में ले गये। पीडि़त दोनों का आरोप है वहाँ तैनात डॉ निधि व पांच साथ अन्य स्टाफ ने उनको फर्श पर पटक कर बुरी तरह से पीटा गया। मारपीट के दौरान दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये। पीडि़तों का आरोप है कि मारपीट के दौरान एक युवक के सिर में गहरी चोट लगी है व दूसरे की नाक की हड्डी टूट गई बताते है। वही एक शिक्षक के मामूली चोट आने की खबर मिल रही है। गौरतलब है कि कानून को ठेंगा दिखाने वाले यूनिवर्सिटी के लोग धनबल के आधार पर मामले को दबाने में लगे हुए थे। वही कुछ मीडिया के तथाकथित लोग भी विज्ञापन के दवाब के चलते मामले में पर्दा डालने की कोई कोर कसर नही छोड़ रहे थे। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है मामले को लेकर आपसी समझाइश की जा रही थी ।