जिला निर्वाची अधिकारी की पूर्व इजाजत के बिना कोई भी अधिकारी-कर्मचारी जिला मुख्यालय के बाहर नहीं जाएगा







गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट रितु माहेश्वरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार आगामी 11 अप्रैल को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत  प्रथम चरण में जनपद गाजियाबाद में मतदान होना सुनिश्चित है। जिसके मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्राभावी हो चुकी है एवं निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को पृथक-पृथक दायित्व सोंपे गये हैं। लिहाजा, जिलाधिकारी की बिना पूर्व अनुमति के अधिकारियों के अवकाश पर रहने से निर्वाचन सम्बन्धी कार्य बाधित हो रहा है जिससे उतपन्न यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। 

 

उन्होंने बताया कि निर्वाचन दायित्व से जुड़े समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी जो निर्वाचन डयूटी पर तैनात हैं, के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी दशा में कोई भी अधिकारी, जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि विभागीय प्रमुख द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को बिना मेरे संज्ञान में लाये अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।