काम मांगों अभियान की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी

जयपुर। आयुक्त ईजीएस  पी.सी. किशन ने सभी जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को निर्देशित किया है कि महानरेगा योजना के अन्तर्गत रोजगार की मांग, जॉब कार्ड का सत्यापन एवं नवीन कार्ड जारी करने की निरन्तरता को देखते हुए अब काम मांगों अभियान की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई है। उन्होंने जिला कलेक्टर्स से कहा है कि अभियान के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत पर दो दिवसीय काम मांगों शिविर का आयोजन किया जाएगा। काम मांगों विशेष अभियान के कलैण्डर निर्धारण इस प्रकार किया जावे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अवधि के दौरान कम से कम दो-तीन बार अभियान का आयोजन हो सके साथ ही अभियान का कलैण्डर संकलित कर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये है।