खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद के सदन ने 70.21 करोड़ का बजट पारित किया







गाजियाबाद। नगरपालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर के बोर्ड की साधारण बैठक शनिवार को नगरपालिका कार्यालय परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता चैयरमेन श्रीमती रीना गजेंद्र भाटी ने की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना, सफाई एवं खाद्य 

निरीक्षक संजीव कुमार, अवर अभियन्ता मदनपाल सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश भाटी एवं विभिन्न वार्डों के ल निवार्चित सभासदगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन  नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने किया। 

 

अध्यक्ष श्रीमती भाटी की आज्ञा से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई, जिसमें निकाय के विकास हेतु

निम्नवत स्वीकृति प्रदान की गई। पहला, निकाय के अंकन 70.21 करोड़ के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। दूसरा, निकाय क्षेत्रान्तर्गत सड़कों, नाले-नालियों, व अन्य निर्माण कार्य कराये जाने को स्वीकृति प्रदान की 

गई। तीसरा, पालिका की भूमियों पर दूकानात, कार्यालय भवन और व्यवसायिक भवन आदि का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। चतुर्थ, निकाय के मुख्य-मुख्य मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी स्ट्रीट लाईट के लिए, ट्यबूलर पोलो की स्थापना एवं नगर में प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु निकाय का स्वयं का केबिल बिछाने व अर्थिंग कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। पांचवां, निकाय क्षेत्रान्तर्गत नागरिक आधारभूत सुविधायें, यथा- पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा कार्यालयी व्यवस्था हेतु आवश्यक सामग्री व उपकरणों को आवश्यकतानुसार क्रय किये

जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। 

 

बैठक के अन्त में अध्यक्ष श्रीमती भाटी द्वारा उपस्थित सभी सभासदगणों का आभार प्रकट किया गया और राष्ट्रीय गान जन-गण-मन के साथ बैठक की कायर्वाही समाप्त की गयी।