लौटेगी मोदी सरकार, महाशक्ति बनेगा भारत: योगी आदित्यनाथ







गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि भारत के अंदर भाजपा की सरकार फिर से होगी और भारत दुनिया में फिर से महाशक्ति के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन के हरेक मोर्चे पर बेहतर कार्य किया है, जिससे भारतवासी लाभान्वित हुए हैं। श्री आदित्यनाथ सिकंदरपुर स्थित नवनिर्मित घरेलू हवाई अड्डा पर 8 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

 

श्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के सामने अपनी एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब, किसान, नौजवान सबके हितों के लिए शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। साथ ही, विकास की बड़ी-बड़ी योजनाओं और परियोजनाओं के माध्यम से कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं, जिससे लोग लाभान्वित होंगे। इससे उनकी लोककल्याणकारी छवि बनी है। लेकिन उन्होंने दुश्मन के घर में तांडवकारी बनने की क्षमता का भी आभास दिलाया है, जिससे दुश्मनों की बेचैनी बढ़ी है। 

 

उन्होंने आगे कहा कि दुश्मनों को कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है, यह कार्य भी मोदी सरकार ने किया। चाहे म्यांमार-बंग्लादेश सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई हो, या फिर पाक अधिकृत कश्मीर में क्रमशः थल और वायु सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई हो, भारत के शौर्य और पराक्रम को देश ने भी देखा है और दुनिया ने भी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विकास की योजनाओं और निवेश के कई कार्यक्रमों की घोषणा भी गाज़ियाबाद से करेंगे, जिसमें 30,000 करोड़ के रैपिड रेल योजना का शिलान्यास प्रमुख है। घरेलू हवाई अड्डा और शहीद नगर-शहीद स्मारक मेट्रो लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो विस्तार कार्यक्रम का शिलान्यास भी इसी मौके पर होगा। उन्होंने कहा कि गांधी के नाम पर राजनीति तो बहुत की गई, लेकिन उनके शब्दों और सुझावों को अमलीजामा पहनाने का कार्य भी मोदी सरकार ने ही किया है। 






मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कानपुर में लगभग ₹75 हज़ार करोड़ का निजी क्षेत्र के निवेश के साथ ही आगरा, कानपुर मेट्रो की आधारशिला और लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ सेकंड फेस का कार्य जो हाल में पूरा हुआ है, उसमें मेट्रो का संचालन होगा।उन्होंने कहा कि और भी अन्य तमाम प्रोजेक्ट हैं, जैसे पावर प्रोजेक्ट यानी पनकी पावर प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके अलावा और भी कई प्रोजेक्ट हैं। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश में आगमन होना है।

 

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण और उस क्षेत्र के विकास को लेकर के बहुत बड़ी योजना को भी 283 वर्ष के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का सुंदरीकरण का कार्य हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने 1916 में काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे जहां उन्होंने संकरी गली, जगह जगह फैली गंदगी को देखकर उन्होंने उस समय बड़ी तीखी टिप्पणी की थी। गांधी जी के नाम पर इस देश में बहुत लोग राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उनकी भावनाओं का भी कहीं ख्याल नहीं रखा गया। अब मोदी सरकार ने उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास किया और वह सब नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही हुआ है। काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश की आस्था को सर्वोच्च सम्मान देते हुए इस कार्य को भी आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इसलिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के विषय इन तीनों जगहों पर कार्यक्रमों की रूपरेखा और उसकी तैयारी की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  भारत के अंदर 2019 के चुनाव में देश की जनता भारी बहुमत के साथ समर्थन करेगी और देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनेगी ।और भारत दुनिया की महाशक्ति के रूप में उभरेगा। इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिये।






इस मौके पर स्थानीय सांसद वी के सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच के अलावा जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, नगर आयुक्त दिनेशचंद्र, सूचना अधिकारी रंजना शर्मा आदि उपस्थित थे।