महापौर आशा शर्मा ने विभिन्न वार्डों में लगाई विकास कार्यों की झड़ी, लोग हुए गदगद













गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने अनेक वार्डों में अवस्थापना निधि एवं 14वां वित्त आयोग द्वारा संसूचित निर्माण कार्यों की सिलसिलेवार शुरुआत करवाने में बढ़त हासिल कर चुकी हैं। पिछले तीन दिनों में उन्होंने जिस कदर निर्माण कार्यों की ताबड़तोड़ शुरुआत करवाई, उससे उनकी इस बात को बल मिला कि मोदी सरकार में  हर जगह निर्माण कार्यों की झड़ी लग चुकी है और यदि केंद्र में फिर से यह सरकार लौटी तो आगे भी इसी तरह के निर्माण कार्य होंगे।

 

गौरतलब है कि महापौर आशा शर्मा ने निगम पार्षद ओमवती देवी के वार्ड 78 में राधेकृष्णा मार्ग एवं बिजली घर वाले रोड पर जल निकासी हेतु आरसीसी नाला एवं  साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाईल कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 33 लाख रुपये आएगी। इसी क्रम में दयानंद पार्क के चारो तरफ सड़क, नाली निर्माण एवं साइड पटरी पर टाईल लगवाने के कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 85 लाख रुपये आएगी। इस मौक़े पर सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा और पार्षद प्रतिनिधि पप्पू पहलवान भी मौजूद थे। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा ने कहा कि यहां की सड़कें बन चुके बेतरतीब गड्ढों से बिलकुल बेकार हो चुकी थीं और इसके फिर से बनने से यहां की जनता को जर्जर सड़क एवं जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। यही वजह है कि स्थानीय निवासियों ने महापौर एवं पार्षद का धन्यवाद प्रकट किया।

 

फिर, महापौर आशा शर्मा ने निगम पार्षद हेमलता शर्मा  के वार्ड नम्बर 80 के शालीमार गार्डन 2 ए ब्लॉक में जल निकासी हेतु आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिससे ए ब्लॉक की सभी सड़कों के सुधार कार्य होंगे। इस निर्माण कार्य की लागत लगभग 1 करोड़ रुपए आएगी। स्थानीय लोगों ने महापौर आशा शर्मा से कहा कि इस ए ब्लॉक में 2-2 फूट जल भराव होता है, जिसको लेकर निगम पार्षद ने महापौर शर्मा से आग्रह किया और उन्होंने उन्हें आश्वस्त करके उक्त सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।उद्घाटन के दौरान पार्षद प्रतिनिधि आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

 

उसके बाद, महापौर आशा शर्मा ने निगम पार्षद सुनीता रेड्डी के वार्ड नम्बर 73 शालीमार गार्डन बी ब्लॉक में नवनिर्मित सड़कों की रोड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाईल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 57 लाख रुपए आएगी। इसी क्रम में साहिबाबाद ईएसआई हॉस्पिटल से 150 फुट शिव चौक तक सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 76 लाख रुपए आएगी। फिर उन्होंने बलवंत चौक से अजीत डेयरी होते हुए शहीद नगर मुख्य मार्ग नाले तक नाला निर्माण एवं इंटरलॉकिंग टाईल कार्य की शुरुआत की, जिसकी लागत लगभग 23 लाख रुपए आएगी। इन कार्यों के होने से वार्ड नम्बर 73 की जलनिकासी एवं सड़कों की परेशानियों से राहत मिलेगी।

 

फिर, महापौर आशा शर्मा ने निगम पार्षद विनोद शर्मा के वार्ड नम्बर 85 के लाजपत नगर ई एवं एफ ब्लॉक के मध्य 70 फुट रोड पर अम्बे हॉस्पिटल के सामने सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 94 लाख रुपये आएगी। इसी क्रम में उन्होंने  लाजपत नगर स्थित एफ ब्लॉक की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 45 लाख रुपए आएगी। इस मौके पर महापौर आशा शर्मा ने कहा कि इस कार्य के होने से एफ ब्लॉक में लगातार हो रही चोरी एवं दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। यही वजह है कि एफ ब्लॉक निवासियों ने महापौर एवं  पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

 

उसके बाद, महापौर आशा शर्मा ने बसपा पार्षद अरविंद चौधरी के वार्ड नम्बर 36 प्रह्लादगढ़ी स्थित वसुंधरा सेक्टर 12 फ़्रेंड्स सोसाइटी में जल निकासी हेतु नाली एवं सभी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 90 लाख रुपए आएगी। बता दें कि फ्रेंड्स सोसाइटी में पिछली गर्मियों में भी महापौर शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया था और तब उन्होंने जो आश्वासन दिया था उसको आज पूर्ण किया। इस मौके पर सुषमा शर्मा, रेनू, सर्वांश शर्मा व अन्य लोग भी शामिल रहे।