महापौर ने उद्घाटन कर लगाई विकास की झड़ी

आज पूर्वी दिल्ली के महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने अपने निवर्चन क्षेत्र 12ई पटपडगंज में आचार्य निकेतन मयूर विहार फेज-1 के 05 गलियों के रोड़ो का नामकरण सुबह 10 बजे शुरू किया पहला नामकरण मकान संख्या-बी-18 से ए-4 आर्चाय निकेतन तक की रोड का नाम बालाजी मंदिर मार्ग रखा, दूसरा मकान संख्या डी-1 से  डी-40/1 आर्चाय निकेतन की गली का नाम राधेष्याम मंदिर मार्ग रखा, तीसरा मकान संख्या डी-37 से ए-10 आचार्य निकेतन तक की गली का नाम श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर मार्ग रखा, चैथा मकान संख्या ए-18 से डी-40/1 आचार्य निकेतन की गली का नाम नेताजी सुभाश चंद्र बोस मार्ग रखा, पांचवा जीवन अनमोल हॉस्पिटल प्रताप नगर से पटपडगंज गांव तक के रोड का नाम शीतला मंदिर मार्ग का उद्घाटन किया । गली के नामकरण के साथ गलियों के निर्मण का कार्य भी किया जाऐगा । इसके लिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया था जो अब जाकर पूरा हुआ बहुत जल्द ही पटपडगंज वार्ड में अनेको विकास कार्य होते हुए दिखाई देने लगेंगे। मेरा प्रयास पटपडगंज का विकास करना है। जिसके लिए मै हमेशा प्रयासरत रहता हूं।


          बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि मैं सभी कार्य स्थानीय लोगों व आर.डब्लू.ए., मार्केट एसोशिएसन, मंदिर कमेटी आदि के साथ बैठक करके क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का प्रयास करता हूं । इससे कार्य बेहतर और पारदर्शी होता है और लोग उसकी सराहना भी करते हैं ।


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नरोत्म भार्गो के साथ 20 लोगों को भारतीय जनता पार्टी का पटका मण्डल अध्यक्ष नरेश कपूर के साथ पहनाकर विधवत पार्टी में शामिल किया । और कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश हित में कार्य करने वाली निरभीक पार्टी है । जिसमें भाई -भतीजावाद नहीं है और काम करने वाले को काम दिया जाता है और वह अपने काम के बल पर अपनी पहचान बनाता है । भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने वाली पार्टी है ।


 भारतीय जनता पार्टी का दामन थामाने के बाद नरोत्म भर्गव और उनके सहयोगियो ने एक स्वर में कहा कि देश के विकास के साथ हम सभी खडे है।  और झूठ फरेब की सरकार तो दिल्ली में बन गई है लेकिन अपने किये किसी वादे पर सरकार खरी नहीं उतरी और भाई भतीजावाद इस पार्टी में भी तेजी से फैल रहा है इस लिए मै और मेरे सहयोगी आम-आदमी पार्टी को छोडकर भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ ईमानदार प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है । इस मौके पर रूपेन्द्र गोयल, जलेष्वर राय, अरविन्द्र त्रिवेदी, विष्व कोहली, दिनेश बंसल, गौरव षर्मा, जितेन्द्र चैधरी, मनोज महेष्वरी, नितिन जैन, अरूण, सुरेष,विभव जैन, पुश्पा सिंह, एस. मोहन, ष्यामवीर अडवानी, डी.एस. नेगी, पी.सी. जैन, रूपकिशोरी, मुकेश भाराद्धज, प्रताप सिंह, अनुज अवस्थी,पवनसेलवान, राजीव गर्ग, रविन्द्र, एन.के.शर्मा, रेखा, एमआर घोशाल सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे ।