महाप्रबन्धक टी.पी. सिंह ने आज लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के चार महत्वपूर्ण कारखानों का निरीक्षण किया

  उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक टी.पी. सिंह ने आज लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के चार महत्वपूर्ण कारखानों यानि आलमबाग वर्कशाप, ब्रिज वर्कशाप, सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर तथा लोको वर्कशप चारबाग का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ कारखानों के प्रमुख विभागध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे । मुख्य कारखाना प्रबंधकगण भी इस मौके पर उपस्थित थे । महाप्रबंधक ने ट्रिमिंग शॉप, पेंट शॉप, आर.एम.पी.यू. सेक्शन, पी.ओ.एच.ई.डी. कोच, सोलर पार्क स्थित स्क्रैप/आर्ट, नवीनीकृत इलैक्ट्रॉनिक लैब, नवीनीकृत मशीन शॉप, प्रशासनिक कार्यालय और नवीनीकृत हैल्थ यूनिट इत्यादि का निरीक्षण किया ।


श्री टी.पी. सिंह ने ब्रिज वर्कशाप लखनऊ का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने चारबाग स्थित पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र में वैल्डिंग ट्रेनिंग सेक्शन और एल.एच.बी. डब्ल्यू.एस.पी. ट्रेनिंग सेन्टर का निरीक्षण भी किया । उन्होंने पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र में पौधारोपण किया ।


     महाप्रबन्धक ने चारबाग लोको वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया । उन्होंने डीजल शॉप, रिले एवं एफ.आई.पी. कक्ष, नवीनीकृत टी.एम./टी.जी. सेक्शन, डी.ई.एम.यू. शॉप, आई.सी.एफ. आई.ओ.एच., बीयरिंग निरीक्षण कक्ष/ न्यू रोलर बीयरिंग सेक्शन का निरीक्षण किया । वे एम. एंड सी. लैब भी गए और वहां उन्होंने एन.ए.बी.एल. प्रमाण-पत्र प्रदान किये । 


     निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने ऑटोमैटिक ग्रीसिंग प्लांट, सी.एन.सी. के समूह निगरानी की नेटवर्क प्रणाली, एयर कंडीशनिंग एवं ट्रेन लाइटिंग लैब, यू.टी.एस. हार्डनैस टेस्टिंग मशीन, नवीनीकृत ई5 सेक्शन/ई.एल.पी.ओ.एच., सक्षम कोच और दोनों कारखानों में डब्ल्यू.ए.जी7 में रि-जनरेटिव ब्रेक प्रणाली का उदघाटन स्टॉफ के हाथों कराकर उनका उत्साहवर्द्धन किया ।


  निरीक्षण के दौरान आलमबाग कारखाना एवं लोको कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधकों श्री बी. के. पासवान तथा श्री विवेक खरे ने प्रेजेंटेशन भी दिया । महाप्रबंधक ने विभिन्न मुद्दों पर प्रमुख विभागाध्यक्षों से चर्चा की । श्री टी.पी. सिंह ने कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों को सम्बोधित भी किया ।


 महाप्रबन्धक ने यूनियनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उनके ज्ञापन लेने के बाद यह आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जाती है ।