नागरिक सुरक्षा को हर हाल में मजबूत किया जाए: अनिल राजभर







गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा कोर, उतर प्रदेश की प्रदेश स्तरीय प्रशासनिक समीक्षा बैठक शनिवार को केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान, कमला नेहरू नगर गाजियाबाद में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता विभागीय मंत्री अनिल राजभर ने की। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड, राजनीतिक पेंशन एवं खाद्य प्रसंस्करण के स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री राजभर ने नागरिक सुरक्षा को हर हाल में मजबूत करने पर बल दिया। 

 

इस बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला, संयुक्त निदेशक अमिताभ ठाकुर, अनुसचिव सुनील कुमार यादव, एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

 

इस अवसर पर गाजियाबाद के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने बताया कि इस बैठक में उतर प्रदेश के समस्त उपनियंत्रक और चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा उपस्थित रहे। बैठक में समस्त उतर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा को सुदृढ़ एवं उन्नत करने हेतु चर्चा हुई और आद्योपरांत समीक्षा की गई। जिसका आयोजन नागरिक सुरक्षा कोर गाजियाबाद द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

 

इस मौके पर नागरिक सुरक्षा कोर गाजियाबाद के द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें एनडीआरएफ ने आधुनिक बचाव उपकरण का भी प्रदर्शन किया। समीक्षा बैठक में चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने विभागीय मंत्री सहित सभी आगंतुक अधिकारी, पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने पर बल दिया गया। 

 

इस अवसर पर उपनियंत्रक सी एम मीणा, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, नीरज भटनागर, ए के जैन, के पी सिंह, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, अशोक कुमार, एनडीआरएफ कमांडेंट पी के श्रीवास्तव, हिंडन एयर फोर्स विंग कमांडर के एस सिरोही, सहायक उपनियंत्रक दिनेश कुमार, गोपाल बंसल, मनोज अग्रवाल, रमन सक्सेना आलोक शर्मा, अंकित त्यागी, नितिश कुमार, हरि किशोर व अन्य वार्डन पदाधिकारी उपस्थित रहे।