नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने किया हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल मार्ग का निरीक्षण








गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर  नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र ने मंगलवार की सुबह को हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल (सिकन्दरपुर) के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं और कार्यों का निरीक्षण किया गया। 

 

इस दौरान नगर आयुक्त ने हिण्डन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से सिकन्दरपुर मोड़ तक नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्य हेतु मुख्य अभियन्ता को, पौधों व गमलों द्वारा सड़क के दोनों ओर सौन्दर्यीकरण हेतु प्रभारी उद्यान को, उक्त क्षेत्र व उसके आस-पास की समुचित साफ-सफाई, मोबाईल टायलेट आदि हेतु अपर नगर आयुक्त व जोनल सैनेट्री आफिसर को तथा सम्बन्धित मार्ग के चौराहों, तिराहों व दीवारों आदि पर स्वच्छता के स्लोगन लिखवाने हेतु नोडल अधिकारी, एसबीएम को अहम दायित्व सौंपे।

 

 इसके अतिरिक्त, हिण्डन एयरफोर्स स्टेशन चौराहे से सिकन्दरपुर मोड़ तक सड़क के दोनों ओर समुचित साफ-सफाई, पौधों व गमलों से सौन्दर्यीकरण व मिट्टी डलवाकर किनारों का लेवल ठीक कराने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 8 मार्च को किये जाने वाले विभिन्न लोकार्पण, उद्घाटन व शिलान्यास आदि कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिग्स आदि लगाने के लिए अपर नगर आयुक्त आर एन पाण्डेय को दायित्व सौपा गया। 

 

निरीक्षण के अन्त में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त  आर एन पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नोडल अधिकारी एसबीएम अरूण मिश्रा, जोनल सैनेट्री आफिसर दिनेश अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक संजीव कुमार को निर्देशित किया कि नगर निगम से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं व कार्य समय रहते पूर्ण करा लिया जाएं। क्योंकि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।