नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर का किया निरीक्षण







गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को प्रातः साढ़े आठ बजे नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने सिटी जोन स्थित श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर के आस-पास व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,

सर्वप्रथम उन्होंने  निर्माणाधीन श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर के मुख्य द्वार का निरीक्षण किया। फिर मौके पर ही मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि मुख्य द्वार का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक और निर्धारित समयावधि में ही तैयार  करवाई जाए।

 

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद जाकिर अली सैफी ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि मंदिर परिसर में पानी की समस्या काफी समय से चली आ रही है। इस पर नगर आयुक्त ने प्रभारी महाप्रबंधक (जल) आनंद त्रिपाठी को निर्देशित किया कि शिवरात्रि पर्व से पूर्व ही उक्त समस्या का समाधान प्रत्येक दशा में करा दिया जाए। उसके बाद नगर आयुक्त ने मंदिर परिसर व मंदिर में प्रवेश करने वाले रास्ते की समुचित साफ-सफाई, चूना छिड़काव आदि व्यवस्थाओं हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी मौके पर ही निर्देशित किया। साथ ही यह भी आदेश दिया कि मंदिर परिसर में नीले और हरे रंग के डस्टबिन गीले-सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करने हेतु आवश्यकतानुसार रखवा दिए जाए तथा मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की पॉलिथीन, कैरी बैग आदि का प्रयोग न होने दिया जाये।

 

अंत में, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र द्वारा निरीक्षण में उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियंता, प्रभारी महाप्रबंधक (जल), अधिशासी अभियंता (प्रकाश) को निर्देशित किया कि शिवरात्रि पर्व पर सभी शिवालयों में विशेष सफाई व्यवस्था तथा नगर निगम द्वारा विगत वर्षों के अनुसार की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को ससमय करा दिया जाए।