नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण में कहीं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त तो कहीं खुली पोल





गाजियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने जब सिटी जोन एवं कवि नगर जोन में विभिन्न स्थानों की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया तो फिर उनका सामना उन अनियमितताओं से हुआ, जिसकी कटु चर्चा वे गत दिनों सम्पन्न हुई निगम कार्यकारिणी की बैठक में सुन चुके थे। यही वजह है कि घपला समझने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और बिना समय गंवाए ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों से स्पष्टीकरण लेने का फरमान सुना दिया।

 

गौरतलब है कि गत दिनों जब नगर आयुक्त ने सिटी जोन के मेरठ रोड तिराहे से हापुड़ रोड, ठाकुरद्वारा व दूधेश्वर नाथ मंदिर के आस-पास की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तो समय पर सफाई का कार्य चालू था। इसलिए उन्होंने मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अशोक कुमार को और बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित भी किया। लेकिन जैसे ही वे 

नेहरू नगर स्थित स्वास्थ्य विभाग एवं जलकल विभाग के स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया एवं उसके बेहतर रखरखाव के लिए  स्टोरकीपर को मौके पर ही निर्देशित किया गया। 

 

इसी बीच जब नगर आयुक्त ने स्टोर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन खड़े पाए और इस बाबत पूछने पर जब स्टोर सुपरवाइजर गफ्फार द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो उन्होंने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व नगर स्वास्थ्य अधिकारी बीपी शर्मा को फटकार लगाते हुए स्टोर सुपरवाइजर गफ्फार का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया तथा भविष्य के लिए सचेत किया। नगर आयुक्त ने दो टूक कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

उसके बाद, जलकल विभाग के स्टोर का निरीक्षण करते समय उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया तथा स्टोर कीपर अजय शर्मा को मौके पर ही निर्देशित किया  कि स्टॉक रजिस्टरों का रखरखाव सही तरीके से किया जाए। फिर नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने कविनगर जोन में कलेक्ट्रेट मार्ग को जाने वाले मार्ग तथा जोनल कार्यालय की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उक्त स्थलों पर साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। उसके बाद नगर आयुक्त ने कविनगर जोन के स्वास्थ्य स्टोर का निरीक्षण किया। यहां पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन स्टोर से अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों को जा चुके थे तथा साफ-सफाई व्यवस्था में प्रयोग होने वाले जेसीबी टिपर आदि उपकरण स्टोर से कार्य क्षेत्र में निकल रहे थे।

 

अंत में नगर आयुक्त द्वारा दूरभाष पर सभी जोनल प्रभारियों व सभी क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन समय से अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचे तथा पॉलिथीन प्रतिबंध पर अभियान और अधिक तेज कर दिया जाए। साथ ही, सफाई व्यवस्था में यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायीं होगा।

 

नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने सभी जोनल प्रभारियों, क्षेत्र सफाई निरीक्षकों तथा प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी (सिस/ट्रांस हिंडन) को दूरभाष से निर्देशित किया था कि शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सभी मंदिरों व शिवालयों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करने हेतु वहां पर आवश्यकतानुसार हरे व नीले डस्टबिन रखवाए जाएं। उन्होंने अतिरिक्त प्रभारी महाप्रबंधक (जल) को सभी मंदिरों व शिवालयों पर स्वच्छ पेयजल एवं गंगा जल की व्यवस्था कराने हेतु भी दूरभाष पर निर्देशित किया था।