नेता सदन ने आयुक्त के साथ किया शालीमार बाग क्षेत्र का निरीक्षण

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन,तिलक राज कटारिया ने आज आयुक्त सुश्री वर्षा जोशी के साथ शालीमार बाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता,के.पी. सिंह, मुख्य अभियंता, श्री नौरंग सिंह, श्री प्रदीप बंसल, क्षेत्रीय उपायुक्त, सुश्री इरा सिंघल व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


 निरीक्षण के दौरान नेता सदन तिलक राज कटारिया ने तीन ढलावो पर भूगत कॉम्पैक्टर मशीन लगाने निर्देश दिए। उन्होने कहा की कुडे़ को व्यवस्थित तरीके से निष्पादन करने के लिए इस तरह की आधुनिक तकनीक की आवश्यकता है। इस के साथ ही उन्होने अधिकारियों को क्षेत्र में ऐसे स्थानो को चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट दे ने को कहा जहा पर रेहड़ी पटरी वालो के लिए आधुनिक रूप में स्थान विकसित कर रेहडी़ लगाने का प्रावधान किया जा सके।


 शालीमार क्षेत्र में लघु खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान श्री कटारिया ने अधिकारियों को इस में एक एथलेटिक्स के लिए ट्रैक ताथा साईकल ट्रेक विकसित करने के निर्देश दिए । इस के साथ ही उन्होने केशव भवन स्थित हरदयाल लाइब्रेरी के पहले तल पर खली पडे़ हॉल को गोष्ठी आयोजित करने हेतु विकसित करने के निर्देश दिया।


 शालीमार बाग क्षेत्र में खाली पडे़ वृद्धाश्रम भवन के निरीक्षण के दौरान  तिलक राज कटारिया ने अधिकारियों को भूतल को वरिष्ठ नारिकों के लिए मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इस के साथ ही उन्होने निगम प्राथमिक विद्यालय में खाली भूमि पर हॉल विकसित करने के निर्देश दिए ताकी बच्चों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके। इस के साथ ही मुख्य सडक पर बने विद्यालयो की दीवारों पर एल.ई.डी स्क्रीन लगाने हेतु संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।