निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए पुलिस मुस्तैद: डॉ. अजयसिंह

धौलपुर। जिला पुलिस 16वीं लोकसभा के आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। एसएफटी व एसएसटी की टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं दोनों टीमों के प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अवैध शराब व चुनावों के दौरान नकद राशि के देन-लेन पर पूरी तरह अंकुश लगाएं। इसके अलावा चुनाव के दरम्यिान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर असामाजिक तत्वों को पाबंद कराने की कार्रवाई करें। यह जानकारी शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा करीब 50 फीसदी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। चुनाव में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  डॉ. अजयसिंह ने बताया कि अनुज्ञा-पत्र धारी सशस्त्र धारकों सहित ऐसे सशस्त्र धारकों को भी सशस्त्र जमा कराने के लिए सूचित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने अनुज्ञा-पत्र नवीनीकरण के लिए संबंधित कार्यालय में जमा करा दिए हैं या किन्हीं कारणों से नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया है। ऐसे सभी सशस्त्र धारकों के सशस्त्र निकट के पुलिस थानों में जमा किए जाएंगे। सशस्त्र जमा कराने का सिलसिला मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत अब कोई भी व्यक्ति सशस्त्र लेकर आ-जा नहीं सकता है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों की धर-पकड़ जारी है। पिछले दो माह में करीब 48 अवैध हथियार बरामद कर धारकों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ कर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लगे आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में पूर्णतया कानून व्यवस्था एवं शांति बहाल कर क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं, इसमें आमजन की भागीदारी अपेक्षित है।