पर्यटन विभाग के शास्त्रीय संगीत व कथक नृत्य कार्यक्रमों ने बांधा समां

               सुर-सरिता और कथक की ताल पर थिरके लोग


जयपुर। राजस्थान स्थापना उत्सव समारोह सप्ताह के शुभ अवसर पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में पर्यटन विभाग द्वारा सेन्ट्रल पार्क परिसर में ''म्यूजिक इन द पार्क'' कार्यक्रम के अन्तर्गत मशहूर गायिका शुभा मुद्गल ने शास्त्रीय संगीत की तान छेड श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तत्पश्चात आमेर महल के दीवान-ए-आम प्रांगण पर पण्डित गिरधारी महाराज, गुरु डॉ शशि सांखला एवं राजकुमार जबड़ा के नृत्य निर्देशन में जयपुर कथक केन्द्र की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।  समारोह में शुभा मुद्गल द्वारा शास्त्रीय गायन व कलाकारों द्वारा कथक नृत्य की आकर्षक भाव भंगिमा युक्त प्रस्तुतियों ने सारे वातावरण को जहां खुशनुमा बनाया वहीं दर्शकों की दाद लूटते हुए उन्हें तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। देशी-विदेशी पर्यटकों सहित हर कोई स्वर लहरियों की मधुरम सरिता में गोते लगाते, ताल मिलाते नजर आए।  कार्यक्रम के दौरान के अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रेया गुहा, निदेशक पर्यटन विभाग डॉ भंवर लाल, अतिरिक्त निदेशक डॉ मनीषा अरोडा सहित पर्यटन विभागाधिकारी, कला जगत के संगीत प्रेमी, मीडियाकर्मी व आमजन मौजूद रहे।