पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, गिरफ्तार





   # जब बदमाश के पैर में लगी गोली, तब आया काबू में

   # दिल्ली और गाजियाबाद के थानों में उसके खिलाफ दर्ज हैं तकरीबन दो दर्जन से अधिक मामले 

   # हरियाणा से तस्करी द्वारा शराब लाकर साहिबाबाद में बिकवाने का धंधा करता है घायल बदमाश

 

 


गाजियाबाद। जनपद की साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी की पैर में गोली मारकर उसे काबू में कर लिया है। पुलिस को इसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और अपाची बाइक मिली है। पुलिस के मुताबिक, इस बदमाश के खिलाफ दिल्ली और  गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लगभग ढाई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

 

इस बाबत एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि बीती रात साहिबाबाद इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस बीच रात में करीब तीन बजे तेज रफ्तार से गुजर रहे अपाची बाइक सवार को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह रुकने के बजाय बाइक को और तेजी से भगा ले गया, जिससे पुलिस उसका पीछा करने लगी। इस दौरान पुलिस ने वायरलैस कर सभी चौकी प्रभारियों और थानों को अलर्ट कर दिया। 

 

बताया जाता है कि जब पुलिस ने उसे घेर कर दोबारा रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। उसके बाद सम्भली पुलिस ने भी जब  जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा। फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और अपाची बाइक मिली है।

 

इस बाबत एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम अनूप सिंह उर्फ अन्नू पुत्र जिले सिंह बताया है। वह साहिबाबाद के गांव अफजलपुर का रहने वाला है। उसके विरुद्ध दिल्ली और  गाजियाबाद के थानों में लूट, धमकी, जानलेवा हमले के तकरीबन तीस मामले दर्ज हैं।

 

उधर, क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डा. राकेश मिश्रा ने कहा  कि अनूप सिंह शराब माफिया है, जो तस्करी द्वारा हरियाणा से शराब लाकर यहां बिकवाता है। वह इलाके में गुंडई के बल पर कुछ लड़कों के मार्फ़त शराब बेचता है और इसका विरोध करने वालों को धमकी भी देता है। उल्लेखनीय है कि गत 13 जनवरी को इसने तुलसी निकेतन में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत मचा दी थी। जिसके खिलाफ साहिबाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश सरगर्मी से कर रही थी।