राजेन्द्र नगर और शहीद नगर में महापौर आशा शर्मा ने सड़क निर्माण व जल निकासी कार्यों का शिलान्यास किया







गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने वसुंधरा जोन के अनेक वार्डों में सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम उन्होंने पार्षद आनन्द गुप्ता के वार्ड 86 राजेन्द्र नगर में सुपरटेक प्लाजा से मीनल अपार्टमेंट होते हुए पुलिस चौकी तक सड़क निर्माण एवं जल निकासी हेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 95 लाख रुपए आएगी। 

 

इसी दौरान उन्होंने  अग्रवाल स्वीट से गंगा बैंकट हॉल को जाने वाले मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 70 लाख रुपये आएगी। बता दें कि इस  सड़क निर्माण का कार्य महापौर शर्मा के चुनावी वायदे में शामिल था। इस कार्य के होने से सभी लोग बहुत हर्षित थे और उनलोगों ने महापौर आशा शर्मा एवं पार्षद आनन्द गुप्ता का स्वागत किया और धन्यवाद प्रकट किया।

 

फिर, महापौर आशा शर्मा ने पार्षद कल्लन के वार्ड 34 शहीद नगर में टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए आएगी। इस  कार्य के होने से शाहिद नगर में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, जिसको लेकर निवासियों ने महापौर आशा शर्मा को धन्यवाद दिया। उद्घाटन के दौरान पार्षद आनंद गुप्ता, एस पी सिंह, पार्षद कल्लन व अन्य निवासी गण शामिल रहे।