राज्य सरकार मृतक आश्रितों के प्रति संवेदनशील: गर्ग

जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री  डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर जिले की पंचायत समिति सेवर गई एवं चक दौलतपुर के दुर्घटना में दो मृतक स्व हरेंद्र सिंह एवं नरेन्द्र के आश्रितों को एक - एक लाख रुपये के मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत सहायता राशि के चैक दिये। उन्होंने दुर्घटना में मृतक हरेन्द्र सिंह एवं नरेन्द्र सिंह के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया तथा हरसम्भव राजकीय सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।इसके बाद डॉ. गर्ग ने भरतपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाँदपोल गेट, का शुभारंभ फीता काटकर एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री शिवसिंह भोैंट, पार्षद रेणू गोरावर, दाऊदयाल शर्मा एवं मनोज के साथ नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में डॉ. गर्ग ने कहा कि इस पीएचसी के खुलने से क्षेत्र के कमजोर एवं दलित लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस पीएचसी को वार्ड नं0 18 में खुलवाने के लिए नगर परिषद पार्षद श्रीमती रेणु गोरावर ने अथक प्रयास किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही चिकित्साकर्मियों के रिक्त पद भरने की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि पीएचसी के रेटिंग निर्धारण कर जिला या राज्य स्तर पर सम्मानित करने के प्रयास किये जायेंगे जिससे चिकित्साकर्मियों में सेवाभाव भी जागृत होगा।डॉ. गर्ग ने पुलवामा में शहीद हुए नगर की ग्राम सुन्दरावली निवासी जीतराम गुर्जर के निवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया तथा शहीद के अंतिम संस्कार स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलवामा शहीद जीतराम सहित अन्य शहीदों को केन्द्र के साथ ही सैन्य एवं राज्य सरकार द्वारा पैकेज दिया जायेगा जिसके तहत परिवार के एक बेरोजगार युवा को नौकरी दी जायेगी। उन्होंने आतंकी घटना के पश्चात केन्द्र सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान क्रैश हुए विमान के पायलट अभिनंदन द्वारा देश का नाम रोशन करने पर शत्-शत् प्रणाम किया।