राज्य स्तरीय गौ रक्षा सम्मेलन आज

                                 अति. मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा
जयपुर। गोपालन एवं पशुपालन विमाग के अति. मुख्य सचिव पी.के. गोयल ने जेईसीसी, सीतापुरा में 2 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गौ
रक्षा सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।  गोयल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मेलन स्थल का दौरा किया । उन्होंने सम्मेलन स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था, काउण्टर, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का निरक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले गौशाला संचालकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में राज्य की 2673 पंजीकृत गौशालाओं से दो-दो प्रतिनिधि आमंत्रित किये गये हैं। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं व गौवंश हितार्थ संचालित कार्यक्रमों व नवीन योजनाओं के निमार्ण हेतु गौशाला प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित कर नवीन कार्ययोजनाओं का निर्माण किया जा सकेगा। साथ ही वर्तमान योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों को दूर करते हुए योजनाओं को व्यवहारिक व प्रासांगिक बनाने का प्रयास किया जायेगा। सम्मेलन स्थल के निरक्षण के दौरान गोपालन विभाग के निदेशक विश्राम मीणा, विभाग के अधिकारियों  सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।